Lucknow News: यूरोप की 6 बड़ी कंपनियां करेंगी UP में 17 हजार करोड़ का निवेश, 21 हजार लोगों के लिए खुलेगा रोजगार का रास्ता

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Jan, 2023 04:12 PM

lucknow news 6 big companies of europe will invest

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) में निवेशकों (investors) को आमंत्रित करने के लिए कई विदेशी दौरे...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) में निवेशकों (investors) को आमंत्रित करने के लिए कई विदेशी दौरे किए। उन्होंने इस GIS के जरिए यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए की गई योगी सरकार की मेहनत रंग लाई है और यूरोप (europe) की बड़ी कंपनियां यूपी में 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं।

PunjabKesari

बता दें कि यूरोप की बड़ी कंपनियां यूपी में 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इन कंपनियों में सैमसन, मदरसन और सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप जैसी छह बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से एमओयू साइन किया है। इन कंपनियों के निवेश से प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: UP में बिजली महंगी होने से उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका, दरों को 18 से 23 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव

फरवरी में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
फरवरी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में टीम भेजी थी। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) शामिल थे। इस टीम ने औद्योगिक घरानों और सरकार के प्रतिनिधियों से 20 बैठकें कीं। इन देशों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में टीम ने कई उद्यमियों से मुलाकात भी की थी। इससे 19 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने यूपी में 176740 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव (letter of intent) दिया था।

PunjabKesari

जानें कौन सी कंपनियां करेगीं निवेश
इस समिट में निवेश करने वाली कंपनियों में से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट (Frankfurt, Germany) की कंपनी सैमसन मैन्युफैक्चरिंग (Samson Manufacturing) सेक्टर में प्रदेश में 2 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे 5 हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ऑटोमोबाइल एंसिलरी (automobile ancillary) में इसी शहर की मदरसन कंपनी 500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे 2 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ेंः Haj Yatra 2023: UP से हज यात्रा के लिए रिकॉर्ड संख्या में जाएंगे यात्री, हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया कोटा

बेल्जियम के ब्रूसेल्स की कंपनी एग्रीस्टो मासा और जेमिनी कॉरपोरेशन क्रमश: तीन सौ और दो सौ करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे डेढ़ हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्वीडन के स्टॉकहोम की कंपनी सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप और बोसॉन एनर्जी एस, फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इससे तीन हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं बोसॉन एनर्जी एस, अक्षय ऊर्जा में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!