Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jun, 2017 04:03 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही युवती को उसके प्रेमी ने....
आगरा(बृज भूषण): उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही युवती को उसके प्रेमी ने आईपीएस बनाने का झांसा देकर महीनों तक शारीरिक शोषण किया। आर्य समाज मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी ने पीड़िता को छोड़ दिया। पीड़िता युवती ने आगरा पुलिस को लिखित शिकायत कर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी प्रोटोकॉल के आदेश पर थाना सदर पुलिस पूरे मामले और गंभीर आरोपों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहब्बत की नगरी में लव सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है। आगरा के सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर की रहने वाली होनहार छात्रा को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने छात्रा को आईपीएस अधिकारी बनाने का सपना दिखाया और फिर हर उसे हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया।
इसके बाद प्रेमी युगल ने घरवालों की मर्जी के बिना चुपचाप आर्य समाज में शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका पत्नी को घर पर लाकर रहने भी लगा। लेकिन शादी के कुछ महीने भी नही बीत पाए थे कि आरोपी प्रेमी ने विश्वास का गला घोट दिया। पीड़िता ने प्रेमी पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी शादी मे ऑडी कार मिलने की लालच में प्रेमी और उसके ससुरालियों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया है।
वहीं सबसे छोटी बेटी को बड़े प्यार से पालने वाली मां का कहना था कि प्रेमजाल में फंसाकर शादी के बाद मारपीट और उसका शारीरिक शोषण करने वाले प्रेमी के विश्वासघात ने उसकी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया है। आरोपी के परिजन अब उसकी बेटी से पीछा छुडा़कर और पैसा लेकर कहीं दूसरी जगह शादी करने की धमकी दे रहे हैं। अब पीड़िता अपने परिवारीजनों के साथ धोखेबाज प्रेमी को सबक सिखाने के लिए कानून का सहारा ले रही है। मगर सवाल इस बात का है कि आगरा पुलिस पीड़िता को कब तक न्याय दिला पाती है।