Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 09:28 AM

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव की एक नाबालिग किशोरी को गांव के ही हैदर अली नामक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर हैदराबाद ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह...
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव की एक नाबालिग किशोरी को गांव के ही हैदर अली नामक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर हैदराबाद ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह करने का दबाव बनाया।
हैदराबाद में किराए के कमरे में रखा, किया शारीरिक शोषण
पीड़िता के भाई के अनुसार, एक महीने पहले हैदर अली उसकी बहन को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया। वहां उसने किशोरी को किराए के एक कमरे में रखा। कुछ दिन तक सब सामान्य रहा, लेकिन फिर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और धर्म परिवर्तन व निकाह के लिए दबाव डालने लगा। परिजनों के अनुसार, आरोपी ने किशोरी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ जबरदस्ती की।
10 जुलाई को भागकर पहुंची घर, फिर बताया सब कुछ
10 जुलाई को जब हैदर अली कमरे पर नहीं था, तो किशोरी ने मौका देखकर वहां से भागने की हिम्मत दिखाई। रास्ते में उसे एक मददगार व्यक्ति मिला, जिसने उसे घर पहुंचाया। घर पहुंचने के बाद जब उसकी तबीयत थोड़ी ठीक हुई, तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना परिजनों को बताई।
पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
घटना की जानकारी मिलते ही, पीड़िता के भाई ने बीते सोमवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने हैदर अली के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।