Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Jul, 2025 10:13 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना सेक्टर-जी में एक दुखद घटना हुई है। जहां आठवीं कक्षा के 14 साल के छात्र जफेद बाघ ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, जफेद रात को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी उसकी मां कुमोदिनी ने उसे पढ़ाई...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना सेक्टर-जी में एक दुखद घटना हुई है। जहां आठवीं कक्षा के 14 साल के छात्र जफेद बाघ ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, जफेद रात को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी उसकी मां कुमोदिनी ने उसे पढ़ाई पर ध्यान ना देने के लिए डांटा। मां की डांट सुनकर जफेद आहत हो गया और चुपचाप अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में गई, तो उसने देखा कि जफेद पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर लटका हुआ है।मां ने तुरंत ही चिल्लाना शुरू कर दिया और वो बेसुध हो गई। जब पुलिस और परिवार वाले वहां पहुंचे, तो देखा कि जफेद का शव फंदे से लटका हुआ था। परिवार का कहना है कि परिजन किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं।
परिवार उड़ीसा से, हाल ही में हुआ था लखनऊ तबादला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जफेद का परिवार मूल रूप से उड़ीसा का है। पिता प्रवीण कुमार सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान हैं। उनका मई महीने में लखनऊ ट्रांसफर हुआ था। जफेद निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था और परिवार के बीच में मंझले बेटे के रूप में रहता था। बड़ा भाई जोसफ उड़ीसा में दादा-दादी के पास रहता है, जबकि छोटा भाई जेम्स भी लखनऊ में ही है।
मां की डांट से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम
वहीं घटना के बारे में आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि जफेद ने मोबाइल चलाने के दौरान अपनी मां की डांट से आहत होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। परिवार और पुलिस दोनों इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।