सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; अवैध स्पा सेंटरों में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा, 8 लड़कियां और 5 पुरुष गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Aug, 2025 09:11 AM

sex racket busted prostitution was going on in illegal

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 ने चितईपुर क्षेत्र में दो अवैध स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 ने चितईपुर क्षेत्र में दो अवैध स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई। स्पा सेंटरों में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान 8 लड़कियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। 

सूचना पर की छापेमारी 
जानकारी के मुताबिक, शहर में अनैतिक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हाल ही में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 का गठन किया था। टीम को सूचना मिली थी कि चितईपुर क्षेत्र में कुछ अवैध स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके आधार पर एसओजी-2 की टीम ने सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर मौके पर छानबीन की। 

संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने छापेमारी की और सूचना सही पाई गई। कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान 8 लड़कियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया।  साथ ही, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बैंक खातों और कॉल डिटेल की जांच भी शुरू कर दी है।  
 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!