Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2025 07:36 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दुखद खबर सामने आई है यहां पर 3 दिन पहले जहरीले पदार्थ सेवन करने वाले प्रेमी युगल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इटावा (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दुखद खबर सामने आई है यहां पर 3 दिन पहले जहरीले पदार्थ सेवन करने वाले प्रेमी युगल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग इलाकों में रहने वाले एक प्रेमी जोड़ा रविवार को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर के पास से जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद बेहोशी की हालत में पाया गया था। जिसमें प्रेमी की पहचान दीपेंद्र 22 साल के रूप में हुई थी जबकि लड़की की किशोरी के रूप में हुई थी। दोनों को लड़के पक्ष की तरफ से लड़के की बहन संजू ने दोनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया था जहां पर मंगलवार को सुबह किशोरी ने दम तोड़ दिया तो वहीं बुधवार को आज दीपेंद्र ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
10 दिन से दोनों थे लापता
मृतक दीपेंद्र की बहन संजू ने बताया कि मेरा भाई दिल्ली में काम करता था। दो दिन पहले वह अपने घर मोहल्ला रानी नगर थाना भरथना में आया था और पास में तहसील के नजदीक रहने वाली एक लड़की के साथ 10 दिन से लापता था। बहन ने बताया कि जब दोनों की जानकारी मुझे जैसे ही मिली तो नजदीकी थाने फ्रेंड्स कॉलोनी में लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने वहां से हमें लौटा दिया। जिसके बाद हम दोनों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां हालात को गंभीर देखते हुए दोनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां किशोरी ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं बुधवार को किशोर ने भरथना की प्राइवेट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
घटना पर बोली पुलिस
पुलिस ने बताया एक प्रेमी जोड़े ने 3 दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया और उसके बाद दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। विधिक कार्रवाई के बाद दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरी नहीं मिली है तहरी के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।