लव, सेक्स फिर धाेखाः प्रेमिका ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Oct, 2019 03:02 PM

love sex again explode girlfriend pleads with police for justice

उत्तर प्रदेश के इस जिले में लव सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां धोखा देने वाला कोई और नहीं है बल्कि प्रेमिका की बहन का देवर है। जो 9 साल से उसको प्रेम के मायाजाल में फंसाकर प्रेमिका...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में लव सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां धोखा देने वाला कोई और नहीं है बल्कि प्रेमिका की बहन का देवर है। जो 9 साल से उसको प्रेम के मायाजाल में फंसाकर प्रेमिका से निकाह करने का वादा करके उसके साथ सेक्स किया और बाद में दहेज की मांग को लेकर शादी से इनकार कर दिया।

मामला थाना सदर बाजार इलाके का है। जहां प्रेमिका का आरोप है कि उसकी बहन के देवर विरासत ने उसे प्रेम के माया जाल में ही नहीं फंसाया बल्कि निकाह करने के नाम पर उसके साथ सेक्स भी किया। 9 साल तक उसे निकाह का वादा करते हुए यौन शोषण करता रहा जब निकाह करने की बात आई तो उसने दहेज की इतनी मांग कर दी कि पीड़िता के घरवालों ने हाथ खड़े कर दिये। प्रेमी से धोखा खाए प्रेमिका अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
PunjabKesari
पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 
पीड़ित ने बताया कि उसका प्रेमी पीलीभीत के पूरनपुर का रहने वाला है। इस मामले में वह पुलिस से कई बार न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन पुलिस उल्टे उससे ही जहर खाने की सिफारिश कर रही है। ऐसे में पीड़िता पुलिस के भरोसे न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस पीड़िता से प्रेमी की शादी कराती है या फिर उसे जेल भेजती है।
PunjabKesari
 मामले की जांच कर आराेपी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- सीओ सिटी
सीओ सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि पीड़िता का एप्लीकेशन प्राप्त हुआ है। जिसमें पीड़िता ने प्रेमी पर यौन शोषण कर शादी से इन्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद आराेपी का बयान लेकर मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!