आगरा: नाइट कर्फ्यू के दौरान स्थानीय BJP नेता के भाई की हत्या, फ्लैट में आए थे महिला सहित 4 लोग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2021 07:23 AM

local bjp leader s brother murdered during night curfew in agra

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शहर में लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा की स्थानीय नेता अलका अग्रवाल के भाई किशन अग्रवाल की हत्या कर दी। पुलिस को आशंका है कि हत्या लूटपाट के इरादे से....

आगरा: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शहर में लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा की स्थानीय नेता अलका अग्रवाल के भाई किशन अग्रवाल की हत्या कर दी। पुलिस को आशंका है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है।

पुलिस ने बताया कि थाना हरीपर्वत के फ्रीगंज स्थित रामादेवी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहने वाले व्यापारी किशन अग्रवाल (67) के घर सोमवार रात करीब एक महिला सहित 4 लोग आए थे और रात 2 बजे वहां से चले गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह अग्रवाल के पड़ोसियों ने उनका फ्लैट खुला हुआ और सारा सामान बिखरा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दल मौके पर पहुंचा जहां अग्रवाल का शव उनके बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस इस संबंध में अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है। मौके पर पहुंचे आईजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!