बलिया: रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित, वीडियो हुआ वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Apr, 2021 02:17 PM

lekhpal suspended for taking bribe

बलिया जिला प्रशासन ने कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उप जिलाधिकारी (सदर) राजेश यादव ने रविवार को बताया कि बलिया तहसील के गोविंदपुर खास ग्राम के एक व्यक्ति ने....

बलिया: बलिया जिला प्रशासन ने कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उप जिलाधिकारी (सदर) राजेश यादव ने रविवार को बताया कि बलिया तहसील के गोविंदपुर खास ग्राम के एक व्यक्ति ने गत 9 अप्रैल को शिकायती पत्र के साथ एक वीडियो उन्हें दिया, जिसमें गोविंदपुर खास का लेखपाल दिवाकर वर्मा व्यक्ति से कथित तौर पर उसका काम करने के एवज में 700 रुपए की मांग करता और रुपए लेते दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच नायब तहसीलदार से कराई गई और जांच में प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है । यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी लेखपाल को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सदर तहसीलदार को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!