Edited By Ramkesh,Updated: 04 Mar, 2023 05:41 PM

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस इस्पेक्टर का एक पत्र वारल हो रहा है। जिसे पढ़ कर हर कोई हैरान है। दरअसल, पुलिस विभाग के एक निरीक्षक ने अपनी ऐसी समस्या बताकर दस दिन का अवकाश मांगा कि अधिकारी और पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गए। पुलिस इंस्पेक्टर...
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस इस्पेक्टर का एक पत्र वारल हो रहा है। जिसे पढ़ कर हर कोई हैरान है। दरअसल, पुलिस विभाग के एक निरीक्षक ने अपनी ऐसी समस्या बताकर दस दिन का अवकाश मांगा कि अधिकारी और पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गए। पुलिस इंस्पेक्टर ने पत्र में लिखा कि साहब मुझे होली के पर्व पर छुट्टी दे दीजिए। आगे कहा कि साहब 22 साल से होली के पर्व पर पत्नी मायके नहीं गई है। इस बार होली पर जाने की साथ चलने की जिद कर रही है। इसे लेकर पत्नी काफी नाराज भी है। अत: श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रार्थी को 04 मार्च से 10 दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

वहीं जब पुलिस इंस्पेक्टर का पत्र शोसल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी पत्र को पढ़ा। उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रार्थी को 05 दिन की छुट्टी स्वीकृत कर दी है। वहीं कुछ विभागीय लोगों का कहना है कि यह छुट्टी लेने का नया तरीका है।

इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर की समस्या को देखते हुए पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया है। बता दें कि होली, दिवाली जैसे पर्व पर अधिकांश पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए जाते हैं। किसी गंभीर समस्या को देखते हुए ही छुट्टी दी जाती है।