Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 10:37 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर विवादों में घिर गई है। पनकी रोड चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह ने चेकिंग के दौरान एक युवक को थप्पड़ जड़ा और......
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर विवादों में घिर गई है। पनकी रोड चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह ने चेकिंग के दौरान एक युवक को थप्पड़ जड़ा और उसका मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट कराने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वाहन चेकिंग के दौरान विवादित घटना
मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक को रोका गया, जिसकी नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार युवक संबंधित दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। पुलिस ने युवक को कागज़ दिखाने के लिए थाने भेजा, लेकिन इस बीच युवक पुलिस कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा। इसी पर सब-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह आवेश में आ गए और युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने युवक का फोन छीनकर वीडियो डिलीट करने की कोशिश की।
CCTV में कैद और सोशल मीडिया पर वायरल
पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग पर शक्ति के दुरुपयोग के आरोप उठने लगे।
पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
मामले ने तूल पकड़ते ही ACP रंजीत कुमार सामने आए। उन्होंने बताया कि युवक पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और चेकिंग के दौरान उसने कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने बताया कि युवक के कई पुराने वीडियो भी जारी किए गए हैं, जिनमें वह अवैध तमंचा लहराते और शराब सेवन करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी ने तत्काल कार्रवाई की। इसके तहत पनकी रोड चौकी प्रभारी और सब-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अब मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त, कल्याणपुर के हवाले कर दी गई है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोग इस घटना को देखकर पुलिस के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।