Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Nov, 2024 08:59 AM
Karhal By Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में होट सीट मानी जा रही करहर सीट की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी। 32 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी...
Karhal By Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में होट सीट मानी जा रही करहर सीट की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी। 32 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती होगी। करहल का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला आज हो जाएगा।
दोपहर तक साफ होगी तस्वीर
नवीन मंडी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक ये साफ हो जाएगा कि आखिर जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा और किसे हार से ही संतोष करना पड़ेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना होगी। वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए चार टेबलें अलग से लगाई गई हैं।
आज होगा इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मैनपुरी की करहर सीट से उपचुनाव लड़ने वाले अनुजेश सिंह (भाजपा), तेजप्रताप सिंह (सपा), अवनीश कुमार (बसपा), सुनील मिश्रा (सर्व समाज जनता पार्टी), प्रदीप (आजाद समाज पार्टी कांशीराम), विवेक यादव (सर्वजन सुखाय पार्टी), सचिन कुमार (निर्दलीय) प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। आज इन सभी की किस्मत का फैसला होगा।
सपा भाजपा में है कांटे की टक्कर
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यानी शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। उपचुनाव के नतीजों का 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसे हालिया लोकसभा चुनावों के बाद प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। राज्य की मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ।