प्यार या पाप? रिश्तों की मर्यादा लांघ पत्नी ने भांजे संग प्रेमजाल में की पति की हत्या, 311 दिन बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Sep, 2025 10:47 AM

kanpur news wife killed her husband due to love affair with her nephew

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सचेंडी इलाके से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ नाजायज रिश्ते छुपाने के लिए अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सचेंडी इलाके से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जहां एक पत्नी ने अपने भांजे के साथ नाजायज रिश्ते छुपाने के लिए अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के पास बगीचे में दफनाया और ऊपर 12 किलो नमक डाल दिया, ताकि शरीर जल्दी सड़ जाए और कोई सबूत ना बचे। इस राज का खुलासा पूरे 311 दिन बाद हुआ, जब मृतक की बुजुर्ग मां ने हार नहीं मानी और पुलिस के बड़े अफसर से जाकर गुहार लगाई।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है। जहां का रहने वाला शिवबीर सिंह पिछले साल अचानक गायब हो गया था। उसकी पत्नी लक्ष्मी ने परिवार को यह कहकर बहला दिया कि वह गुजरात काम पर गया है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।

मामी और भांजे का गलत रिश्ता
लक्ष्मी का रिश्ता उसके भांजे अमित से था। दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए थे। जब शिवबीर इस रिश्ते के बीच रुकावट बनने लगा, तो लक्ष्मी और अमित ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

छोटी दिवाली की रात हत्या
30 अक्टूबर 2024, छोटी दिवाली की रात जब पूरा देश दीप जलाकर यमराज की पूजा कर रहा था, उसी रात लक्ष्मी ने अपने पति को मारने का प्लान बनाया। पहले उसने चाय में नशीली दवा मिलाई और पति को पिलाई। जब शिवबीर बेहोश हो गया, तो लक्ष्मी और अमित ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किए। कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।

शव को छुपाने की चाल
हत्या के बाद दोनों ने घर के पास बगीचे में एक गड्ढा खोदा, शव को उसमें दफनाया और ऊपर 12 किलो नमक डाल दिया। नमक डालने का मकसद था कि शव जल्दी सड़ जाए और पहचान ना हो सके। फिर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद कर दिया।

बच्चों से झूठ और 311 दिन का धोखा
अगली सुबह बच्चों ने पिता के बारे में पूछा तो लक्ष्मी ने कहा कि पापा गुजरात चले गए हैं। उस दिन से लेकर 311 दिनों तक लक्ष्मी ने यही झूठ दोहराया और किसी को शक नहीं होने दिया।

मां को था शक, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी
शिवबीर की मां सावित्री देवी को शुरू से ही बहू और भांजे के रिश्ते पर शक था। जब बेटा अचानक लापता हुआ और फोन भी बंद हो गया, तो उन्होंने थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कहा कि वो कहीं चला गया होगा, खुद लौट आएगा। कई महीनों तक सावित्री देवी थानों और पुलिस दफ्तरों के चक्कर काटती रहीं, लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई।

311 दिन बाद सामने आई सच्चाई
19 अगस्त 2025 को जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो सावित्री देवी ने सीधे कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। इसके बाद सचेंडी थाने में केस दर्ज हुआ और जांच शुरू हुई। पुलिस ने सबसे पहले लक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली, जिसमें पता चला कि वह पति के गायब होने के बाद भी भांजे अमित से लगातार बात कर रही थी। जब अमित को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। फिर लक्ष्मी को भी थाने बुलाया गया और उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया।

खुदाई में शव के अवशेष मिले
लक्ष्मी की निशानदेही पर पुलिस ने उसी बगीचे में खुदाई की जहां शव दबाया गया था। करीब 311 दिन बाद, पुलिस को वहां से हड्डियां, कपड़े और अन्य सामान मिला। मृतक के बेटे ने कपड़ों से पहचान की। अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लक्ष्मी और उसके भांजे अमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, दोनों ने अवैध रिश्ते को बचाने के लिए हत्या की साजिश रची और मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

परिवार का दर्द
थाने में मृतक की बहन रो-रोकर बोली – कि भाभी, आपने मेरे भाई को क्यों मारा? उसका क्या कसूर था? वहीं मां सावित्री देवी सदमे में सिर्फ यही कहती रहीं – कि मेरा इकलौता बेटा था… किसी ने मेरी नहीं सुनी।

क्या कहा पुलिस ने?
पनकी एसीपी शेखर कुमार ने कहा कि लक्ष्मी और अमित के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण लक्ष्मी ने अपने पति की हत्या कर दी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!