Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 07:15 AM

Kanpur News: कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में बीते गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला खुद थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गईं। मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर झूठा...
Kanpur News: कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में बीते गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला खुद थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गईं। मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है और थाने में मौजूद पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
मंत्री का आरोप: बिना जांच के दर्ज किया गया मुकदमा
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी (थाना इंचार्ज) पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना किसी ठोस सबूत के बीजेपी कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक थाना प्रभारी को हटाया नहीं जाएगा, वह धरना समाप्त नहीं करेंगी। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रही है।
मौके पर पहुंचा प्रशासन, मंत्री से बातचीत
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे और मंत्री को समझाने की कोशिश की। इस दौरान मंत्री ने एसपी से फोन पर बात करके पूरी स्थिति की जानकारी दी। राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पुलिस की मनमानी का उदाहरण है। बिना जांच के निर्दोष कार्यकर्ता पर केस दर्ज किया गया। जब हमने आपत्ति जताई तो हमें भी अपमानित किया गया। ऐसे अफसरों को हटाना चाहिए जो सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।
थाने के बाहर जुटी भीड़, नारेबाजी शुरू
मंत्री के धरने की खबर फैलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थाने के बाहर जुट गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
पुलिस ने कही जांच की बात
पूरे मामले में पुलिस विभाग ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है। वहीं, मंत्री का कहना है कि यदि समय पर सुधार नहीं हुआ, तो जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा।