Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Oct, 2020 11:15 AM

उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी का समर्थन करना भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह को भारी पड़ा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाराजगी के...
लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी का समर्थन करना भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह को भारी पड़ा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाराजगी के बाद सिंह के आचरण पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बलिया कांड पर बेहद नाराजगी जताई है।
बता दें कि जेपी नड्डा ने स्वतंत्रदेव सिंह को फोन किया और विधायक के आचरण पर भारी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह की हरकतों से बेहद नाराजगी है, ऐसी हरकतें, बयान बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि विधायक जांच से दूर रहें यदि वह जांच को प्रभावित करते हैं तो कठोर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि बलिया कांड के मुख्य आरोपी का समर्थन करने पर स्वतंत्रदेव सिंह ने भी विधायक को तलब किया था। विधायक और समर्थकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।