यूपी दौरे पर आज JP नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह, घर-घर करेंगे जनसम्पर्क

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jan, 2022 10:31 AM

jp nadda amit shah and rajnath singh on up tour today

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में...

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में प्रचार करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नड्डा अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। वह दोपहर 12 बजे शाहजहांपुर पहुंचेंगे और रेती रोड स्थित भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें। इसके बाद वह गांधी सभागार, टाउन हॉल में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें।

भाजपा अध्यक्ष दोपहर करीब ढाई बजे सदर बाजार में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। बाद में फरीदपुर विधानसभा के तहत मोहल्ला बखतरिया एवं साहूकारा फरीदपुर में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे और मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें जबकि शाम को फरीदपुर विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब एक बजे मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद एबीएस गाडर्न, हापुड़ रोड, मोदीनगर में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें और बाद में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:15 बजे वृन्दावन पहुंचेगें और बाके बिहारी जी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह श्रीजी बाबा विद्या मंदिर, गोवर्धन रोड़, मथुरा में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। शाह दोपहर डेढ बजे विधानसभा चुनाव के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जबकि तीन बजे गोवर्धन विधानसभा के ग्राम सतोहा में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। गृह मंत्री शाम सवा चार बजे दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे और मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!