3 लाख का हार और आईफोन की दीवानी! मीनाक्षी के पास मिले इंस्पेक्टर अरुण राय के आपत्तिजनक वीडियो—विभाग में मची सनसनी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 11:47 AM

jalaun news incriminating videos of inspector arun rai found with meenakshi

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। रविवार, 5 दिसंबर की रात इंस्पेक्टर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली उनके सिर से...

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत ने इलाके में सनसनी मचा दी है। रविवार, 5 दिसंबर की रात इंस्पेक्टर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली उनके सिर से निकलकर पेट तक गई। उनके कमरे से महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा चीखती हुई बाहर भागी थी, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रात 9:15 बजे मीनाक्षी शर्मा इंस्पेक्टर अरुण के आवास पर पहुंची। 9:18 बजे कमरे से गोली चलने की आवाज आई और मीनाक्षी चीखती हुई भाग गई। कमरे में पड़ी पिस्टल उनके पेट पर मिली।

मीनाक्षी और इंस्पेक्टर के बीच नजदीकियां
सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी और इंस्पेक्टर अरुण के बीच 2024 से नजदीकियां बढ़ी थीं। जुलाई 2024 में मीनाक्षी की कोंच थाने में तैनाती के दौरान संपर्क शुरू हुआ। इंस्पेक्टर का कोंच से उरई ट्रांसफर हुआ, लेकिन मीनाक्षी का संपर्क जारी रहा। जब इंस्पेक्टर का कुठौंद ट्रांसफर हुआ, तब भी मीनाक्षी उनसे मिलने आती रही।

ब्लैकमेल और विवाद
पुलिस के अनुसार, मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल किया था। शनिवार को सुसाइड से पहले दोनों के बीच फोन पर बहस हुई। मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर को 25 लाख रुपये की डिमांड की और हाल ही में 3 लाख रुपये का हार भी लिया। बताया गया कि उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे।

मीनाक्षी का रहन-सहन और जांच
मीनाक्षी यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल थी, लेकिन उसका अन्य साथियों से मेलजोल कम था। पुलिस ने उसके पास से आईफोन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और डेटा की जांच कर रही है। मीनाक्षी मेरठ की रहने वाली है और 2019 में कॉन्स्टेबल बनी थी। पहले पीलीभीत में तैनाती के दौरान उसने एक सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद उसका जालौन ट्रांसफर किया गया।

पुलिस की कार्रवाई
कुठौंद थाना पुलिस और जिला पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी मोबाइल और थाने के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!