Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Jan, 2023 09:58 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अल्पसंख्यक आयोग (Minority Commission) के सदस्य परमिंदर सिंह (Parminder Singh) ने सोमवार को कहा कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी समाज के...
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अल्पसंख्यक आयोग (Minority Commission) के सदस्य परमिंदर सिंह (Parminder Singh) ने सोमवार को कहा कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी समाज के धार्मिक ग्रंथ (Religious Texts) पर सवाल करने से परहेज करना चाहिए। मुस्लिम समाज इमामे हिंद के रूप में मानता है जबकि सिख समाज निरंकार के रूप में मानता है।
यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर पर हमला: आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान, 10 महीने बाद आया बड़ा फैसला
- अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 2024 में दिखाएंगे लोकतंत्र की ताकत

सिंह ने बहराइच में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी भी देवी देवता या ग्रंथ का अपमान करना बेहद शर्मनाक है। 300 वर्ष पूर्व लिखे गए रामचरितमानस का आज के लोग कैसे आंकलन कर सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान राम मुस्लिमों के भी हैं। आयोग के सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वार्षिक जिला छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र समेत अन्य शामिल रहे।