मुस्लिम औरत को गैर मर्द छुए...इस्लाम में हराम, मौलाना बोले- धार्मिक उसूलों के साथ समझौता न करें महिलाएं

Edited By Imran,Updated: 21 Apr, 2025 01:19 PM

it is not allowed in islam for a stranger to touch a woman

पूरे प्रदेश में इस वक्त अवैध सबंध, प्रेमी-प्रेमिका, हत्या तमाम प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सहारनपुर के देवबंद में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने मुस्लिम समाज के महिलाओं को नसीहत देते हुए नजर आएं। उनका कहना...

सहारनपुर: पूरे प्रदेश में इस वक्त अवैध सबंध, प्रेमी-प्रेमिका, हत्या तमाम प्रकार की खबरें सामने आ रही हैंय़ इसी बीच सहारनपुर के देवबंद में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने मुस्लिम समाज के महिलाओं को नसीहत देते हुए नजर आएं। उनका कहना है कि किसी औरत को गैर मर्द छुए इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है।

उन्होंने कहा है कि इस्लाम किसी भी मर्द को यह इजाजत नहीं देता कि वह किसी गैर-महरम औरत का हाथ छुए, चाहे वह किसी भी बहाने से क्यों न हो। शादी के दौरान मुस्लिम औरते गैरमर्द से मेहंदी लगवा रही हैं। ये प्रथा इस्लामी शरीयत के खिलाफ है। मुस्लिमों को इस तरह के चलन से बचना चाहिए।
PunjabKesari
जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा

शरीयत के हवाले से कही ये बात
मौलाना कारी इसहाक गोरा ने शरीयत का हवाला देते हुए कहा कि पर्दा और गैर-महरम से परहेज को अत्यधिक महत्व दिया गया है। मौलाना ने मुस्लिम महिलाओं से अपील की कि वे इस्लामी शिक्षाओं और फतवों की रोशनी में अपने फैसले लें और अपने धार्मिक उसूलों के साथ कोई समझौता न करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!