Edited By Ramkesh,Updated: 02 Oct, 2025 03:33 PM

भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। इसका सीधा असर दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
Indian Railways New: भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। इसका सीधा असर दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
यूजर्स को 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरीफाइड करना होगा
नए नियम के तहत रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे। पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब यह जनरल और तत्काल दोनों पर लागू होगा। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग के लिए किया गया है। पीआरएस (काउंटर) से टिकट लेने वालों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
क्यों हुआ नियम में बदलाव?
रेलवे का कहना है कि यह फैसला टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और दलालों पर लगाम कसने के लिए लिया गया है। आधार वेरिफिकेशन से यह सुनिश्चित होगा कि टिकट सिर्फ असली यूजर्स तक ही पहुँचे और थोक बुकिंग व धांधली रोकी जा सके।
रिजर्वेशन का लाभ आम यात्रियों तक पहुंचाने का उद्देश्य
रेलवे बोर्ड के आदेश में साफ कहा गया है कि रिजर्वेशन का लाभ आम यात्रियों तक पहुंचे, इसलिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया गया है। गौरतलब है कि जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में यह नियम लागू है और इसका असर यह हुआ कि अब तत्काल टिकट अपेक्षाकृत आसानी से कंफर्म मिल रहा है।