मिर्जापुर में कांवड़ियों ने सेना के जवान को लात-घूसों से पीटा ! आरपीएफ ने 7 के खिलाफ मामला किया दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jul, 2025 06:14 PM

in mirzapur kanwariyas beat up an army soldier with kicks

शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस समय हंगामा मच गया जब कुछ कांवरियों और ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई।  इस दौरान नाराज कावड़ियों ने सीआरपीएफ जवान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।...

मिर्जापुर (बृज लाल मौर्य ): शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस समय हंगामा मच गया जब कुछ कांवरियों और ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई।  इस दौरान नाराज कावड़ियों ने सीआरपीएफ जवान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। जवान की पहचान गौतम हरिजन के रूप में हुई है, जो मणिपुर ड्यूटी के लिए ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने स्टेशन पहुंचा था। घटना के बाद जवान ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया, जबकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सात कांवरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या था मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान गौतम हरिजन ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कांवरियों से गांजा मांगने का कथित आरोप लगाया गया। कांवरियों ने जब यह कहा कि उनके पास कुछ नहीं है, तो जवान ने कथित रूप से अभद्रता शुरू कर दी। इस पर नाराज़ कांवरियों ने जवान के साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आरोपियों को पकड़कर जीआरपी पोस्ट लाया।

जिनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मारपीट के आरोप में सत्यम (18 वर्ष), पुत्र महेश कुमार, निवासी फतहा, अभिषेक साहू (18 वर्ष), पुत्र सुरेश साहू, निवासी फतहा, अभय तिवारी (18 वर्ष), पुत्र शशिधर तिवारी, निवासी पुलिस लाइन कजरहवा पोखरा, अन्य 4 अज्ञात युवक के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
आरपीएफ थाना प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई और कानून के अनुसार आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि वायरल वीडियों को लेकर शोसल मीडिया पर लोग कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!