IIT बाबा ने गांजा को बताया प्रसाद, कहा- यह तो कुंभ में लोग पीते हैं, सबको गिरफ्तार करोगे?

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Mar, 2025 11:16 AM

iit baba called ganja a prasad and said

UP News: महाकुंभ से सुर्खियों में आए IIT बाबा अभय सिंह को सोमवार को जयपुर पुलिस ने एक होटल से हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल में छापेमारी की और बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया। बाबा के पास से गांजा की मात्रा कम थी...

UP News: महाकुंभ से सुर्खियों में आए IIT बाबा अभय सिंह को सोमवार को जयपुर पुलिस ने एक होटल से हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल में छापेमारी की और बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया। बाबा के पास से गांजा की मात्रा कम थी, लेकिन फिर भी NDPS एक्ट (नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया। IIT बाबा ने गांजा को प्रसाद बताया और कहा कि कुंभ मेले में तो सब पीते है, सबको गिरफ्तार करोगे?

हिरासत से बाहर आते ये बोले बाबा... 
IIT बाबा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद जब उन्हें जमानत मिली, तो वे थाने से बाहर आए और मीडिया से मजाकिया अंदाज में बातचीत की। उन्होंने सबसे पहले यह कहा, “आज तो मेरा हैप्पी बर्थडे है, पहले मुझे हैप्पी बर्थडे तो बोल दो।” इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि पुलिस क्यों आई थी, तो बाबा ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता था, लेकिन शायद किसी ने यह अफवाह फैलाई थी कि बाबा आत्महत्या कर रहे हैं। बाबा ने मजाक करते हुए कहा कि पुलिस का आना बिल्कुल अजीब था, क्योंकि उन्होंने किसी ऐसे मामले का हवाला दिया, जो असल में हुआ ही नहीं था।

'पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे'
IIT बाबा ने कहा, "हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं, सारी चीजों से फाइट करके, न तो मेरे पैसा पास हैं, न ही मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट हैं। उस दिन जब मीडिया वालों ने मेरे साथ किया था, तब कोई मेरे साथ नहीं था और जब पुलिस वाले कर रहे हैं तब भी कोई नहीं है, सिर्फ महादेव मेरे साथ हैं।"

गांजा को लेकर यह बोले IIT बाबा
जब पुलिस द्वारा उनके पास से बरामद गांजे के बारे में सवाल पूछा गया, तो बाबा ने उसे प्रसाद बताते हुए कहा, "यह तो कुंभ मेले में लोग पीते हैं, क्या तुम सबको गिरफ्तार करोगे?" उन्होंने दावा किया कि भारत में गांजा एक सामान्य चीज है और यह अब कोई नई बात नहीं रही। बाबा के अनुसार, अगर किसी के पास थोड़ी सी गांजा की मात्रा होती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपराधी है। उनका कहना था कि कुंभ मेले में हर साल लाखों लोग आते हैं और वहां गांजे का सेवन आम बात है, फिर क्या पुलिस सभी को गिरफ्तार करेगी? उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल भारत में ही समझा जा सकता है, क्योंकि यहाँ पर इसे एक प्रचलित चीज माना जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!