Edited By Imran,Updated: 01 Mar, 2023 02:52 PM
उमेश पाल हत्याकांड में साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में जहां आज हत्याकांड के आरोपी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर चल रहा है तो वहीं इससे पहले एक आरोपी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में जहां आज हत्याकांड के आरोपी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर चल रहा है तो वहीं इससे पहले एक आरोपी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इस बीच अतीक अहमद को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अतीक को लेकर बिकरू कांड के विकास दुबे की याद दिलाई है।
कन्नौज से बीजेपी के लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक ने उमेश पाल हत्याकांड को यूपी की सरकार पर सीधा हमला बताया और विकास दुबे का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे इस बात पर कोई हैरानी नहीं होगी कि अतीक अहमद की गाड़ी भी कहीं पलट न जाए। बीजेपी सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो, इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।"
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की उनके घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल उस वक्त कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने इसकी पूरी प्लानिंग की थी, कहा जा रहा है कुछ आरोपी उनका कोर्ट से ही पीछा कर रहे थे। उमेश पाल जैसे ही अपने घर के सामने कार से उतरे तभी उन पर गोलियां बरसा दी गईं, जिसमें उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की मौत हो गई जबकि एक गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। उनकी मां और पत्नी ने अतीक अहमद पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।