पति ने विदेश जाने के लिए पत्नी से मांगे पैसे, इंकार करने पर दिया तलाक; थाने पहुंची पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Nov, 2023 01:14 PM

husband asks wife for money to go abroad

Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने पर उसके पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया....

Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने पर उसके पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सहित ससुराल पक्ष से संबंधित लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

PunjabKesari

2 साल पहले हुआ था निकाह
पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव की शबनम खातून की तहरीर पर उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अंफगा गांव के रहने वाले उसके पति गौसुल आजम, ससुर इकबाल शाह, सास हजारा खातून, देवर इमरान, कामरान और तौहीद के साथ ही ननद आफरीन, आसीमन और परवीन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि शबनम खातून ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया कि उसका विवाह गौसुल आजम से दो वर्ष पहले दो नवंबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
बेवफा पत्नी: पति को छोड़ देवर के साथ बनाए संबंध, बर्दाश्त न कर सका पति...दे दी जान
साइबर ठगी: स्वास्थ्य बीमा के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी, 14 गिरफ्तार


'कुवैत जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने के लिए दबाव बना रहे थे'
महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से गौसुल आजम उस पर कुवैत जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाने लगा। लड़की के माता-पिता आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके तो ससुराल के लोगों का उसके प्रति नजरिया बदल गया। पाठक ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ परिवार वालों ने मारपीट की। इसके बाद वह अपने मायके चली गई, जबकि उसका पति कुवैत चला गया। शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि उसका पति विदेश से लौटा, तो फिर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसे फोन पर ही 3 तलाक दे दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!