Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Nov, 2023 12:37 PM

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक शख्स ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक की पत्नी का अपने देवर के साथ ही प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर देवर के साथ फरार हो गई....
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक शख्स ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक की पत्नी का अपने देवर के साथ ही प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर देवर के साथ फरार हो गई। इसी बात से आहत होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के निवासी एक युवक की शादी करीब 10 साल पहले उसी गांव में रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था दोनों के दो बच्चे थे जिनका पालन पोषण करने के लिए युवक दूसरे शहरों में जाकर काम करता था। इसी कड़ी में 2 साल पहले युवक की पत्नी का अपने देवर के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। जिसके चलते युवती अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने देवर के साथ घर से भाग गई और गांव में ही दूसरी जगह किराए के मकान में अपने देवर के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लग गई। ये सब देख युवक के होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें....
- जज के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी, बोला- 18 साल से जेल में हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं...
- Crime News: कांप रहे थे पिता के हाथ, नहीं रुक रहे थे आंसू...कब्र से निकालकर बच्ची के शव के साथ सोया था युवक
युवक ने अपनी पत्नी और भाई को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। इससे युवक को गहरा सदमा पहुंचा। वह परेशान रहने लग गया और उसने घर से निकला भी बंद कर दिया था। इसी के चलते बीते बुधवार को जब उसके परिजन काम पर गए थे तो पीछे से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं,दोपहर को उसके परिजन घर लौटे तो शव फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में CO विजय कुमार राणा का कहना है कि इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।