Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 05:02 PM

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई........
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ङीएन मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे मौठ थाना क्षेत्र में नारायण ढाबे के सामने कानपुर राजमार्ग पर झांसी की तरफ आ रही एक कार को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी।
मिश्रा के मुताबिक, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम ने कार में फंसे पति-पत्नी को किसी तरह बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र मौठ ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मिश्रा के अनुसार, मृतक दंपति की पहचान मडौरा (बड़ागांव) निवासी अनिल कुशवाहा और विनीता कुशवाहा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अनिल और विनीता सोमवार रात मौठ में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार सुबह मडौरा लौट रहे थे, तभी वे हादसे के शिकार हो गए। मिश्रा के मुताबिक, टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।