साहब ! मुझे बचाओ... पत्नी सिगरेट-शराब पीती है, मुस्लिम प्रेमी संग रहती है गायब; थाने पहुंचे पीड़ित पति ने लगाई गुहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 May, 2025 05:03 PM

sir save me  wife smokes and drinks alcohol stays with her muslim lover

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति-पत्नी और प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी की बेजां हरकतों से परेशान पति थाने पहुंच गया और गुहार लगाई साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ...वरना वह अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर मुझे मार...

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति-पत्नी और प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी की बेजां हरकतों से परेशान पति थाने पहुंच गया और गुहार लगाई साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ...वरना वह अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर मुझे मार डालेगी। बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरा वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया... पति
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुजापुर धमेड़ा कीरत का है। पीड़ित पवन कुमार पत्नी की करतूतों से परेशान होकर देहात थाने पहुंचा। उसने बताया उसका विवाह चांदपुर की गौरी से 9 दिसम्बर 2023 को हुआ था। शादी के बाद से ही गौरी का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहा। वह कहती है मेरी शादी तुमसे जबरदस्ती कराई गई है। मैं किसी और से प्रेम करती हूँ। वह अक्सर घर में शराब और सिगरेट पीती है और शराब के नशे में घर का सामान तोड़ डालती है। हंगामा करती है और मारपीट पर भी उतर हौ जाती है। इससे उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है।

पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कराना चाहती है
पवन के मुताबिक पत्नी गौरी के हापुड़ के साजिद से अवैध सम्बन्ध हैं। वह घर से बिना बताए साजिद के साथ 20-20 दिन के लिए गायब हो जाती है और फिर वापस आ जाती है। बार-बार समझाने के बाद भी गौरी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वह लगातार परेशान कर जान से मारने की धमकी दे रही है। पत्नी बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कराना चाहती है। वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुकी है। मारपीट कर चुकी है। जहां वह नौकरी करता है, वहां भी कई बार हंगामा कर चुकी है। पवन कुमार ने गौरी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी ऋजुल ने बताया इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!