बेवफाई ने ली जान! 6 दिन पहले पति प्रेमिका संग फरार, अब फंदे पर लटका मिला पत्नी का शव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2025 11:01 AM

wife saddened by husband s infidelity commits suicide

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 30 वर्षीय विवाहिता मीना का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका शव पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 30 वर्षीय विवाहिता मीना का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका शव पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शादी के बाद से ही ससुराल में प्रताड़ना, 2 बार भागा पति
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की शादी करीब 8 साल पहले अनिल वंशकार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। एक पंचायत के बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई थी, लेकिन फिर कुछ समय बाद अनिल फिर किसी महिला के साथ फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को वह फिर किसी महिला के साथ भाग गया था।

टीबी से जूझ रही थी मीना, पति की बेवफाई ने तोड़ा मनोबल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीना टीबी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था। पति की दूसरी बार की बेवफाई ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया, जिससे वह सदमे में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सुबह जब घर में सब सो रहे थे, तब बड़ी बहू ने मीना को फांसी के फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी अगली कार्रवाई
परिजनों का कहना है कि अनिल के फरार होने के बाद संबंधित महिला के परिजन भी उसकी खोज में घर पहुंचे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह घटना हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि परिवार में पारस्परिक सम्मान और स्नेह कितना जरूरी है। उम्मीद है कि पुलिस जांच में सही दिशा मिलेगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!