इंसान या हैवान? पत्नी ने किया गाली का विरोध, गुस्साए पति ने मूंड डाला सिर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 02:03 PM

husband shaved off his wife s head when she protested his abuse

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई...

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई थाना में अपने पति राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

गाली-गलौज के बाद पति ने पत्नी का मूंडा सिर
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि औराई थाना के बड़ा सीयुर गांव के निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात 1 बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज से बबीता का मूंड दिया।

घायल हालत में मायके पहुंची पीड़िता, FIR दर्ज- पति फरार
राय ने बताया कि घटना के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को उसकी मां अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढककर उसे मायके ले आई। उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

163/4

15.3

Kolkata Knight Riders are 163 for 4 with 4.3 overs left

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!