Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2023 01:09 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले में एक घर (House) में होली (Holi) की रात मातम में बदल गई। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में भीषण आग....
फर्रुखाबाद(दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले में एक घर (House) में होली (Holi) की रात मातम में बदल गई। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में भीषण आग (Fire) लगने से एक युवक (Youth) की जलकर मौत (Death) हो गई। थाना कमालगंज क्षेत्र के कल्लू धारा नगला में संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे रिहायशी मकान में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग से जलकर दो बकरियों की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कमालगंज क्षेत्र के कल्लू धारा नगला में रणछोड़ यादव अपने घर के कमरे में सो रहा था। बाकी परिवारीजन दूसरी झोपड़ी में सो रहे थे। लगभग रात 2 बजे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। जिसमें रणछोड़ यादव घर के अंदर फस जाता है। घर के लोगों को जब तक आग लगने का पता चलता है तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।

घर में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत
आपको बता दें कि इसके बाद आसपास के लोग सहित पूरा परिवार आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच 25 वर्षीय रणछोड़ यादव आग के चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके बाद तुरंत आघ लगने की घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिग्रेड विभाग को दी गई। आग लगने से गरीब का घर और गृहस्थी सब राख हो गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।