लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Jun, 2024 01:06 PM

horrific road accident in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों...

Lakhimpur Kheri Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में चार युवक हुए घायल
यह हादसा लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के समीप हुआ। जानकारी मिली है कि एक पिकअप वाहन अदलिशपुर से केला लेकर लखीमपुर जा रहा था। ऊंचगांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को थाना पुलिस ने सीएचसी खमरिया भेजा, जहां लल्लू (20) पुत्र सुरेश निवासी अदलिशपुर मजरा मुराउनपुरवा को मृत घोषित कर दिया। लल्लू के भाई महेश, रिंकू व कमलेश पुत्र अशर्फी को जिला अस्पताल रेफर किया। यहां इलाज के दौरान कमलेश की भी मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, महेश (32) को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में घायल रिंकू का इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ेंः UP PCS Transfer: UP में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से ही तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने अब तक कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इसी के चलते शासन की ओर से तीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अब इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही यह अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!