Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Dec, 2025 12:57 PM

यूपी के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव के समीप मंगलवार अपराह्न दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में सीयर क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहम्मद रफीउल्लाह के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है ....
बलिया : यूपी के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव के समीप मंगलवार अपराह्न दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में सीयर क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहम्मद रफीउल्लाह के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार शाहपुर अफगा गांव निवासी पूर्व विधायक मोहम्मद रफीउल्लाह के बेटे मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू (52) मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे।
तभी फरसाटार गांव के समीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्थरा रोड ले जाया गया, जहां रेफर करने पर मऊ में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : UP में लेखपालों पर गिरी गाज, इतने हुए सस्पेंड, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे; आप भी रहें सावधान!
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में धान खरीद में धांधली करने के आरोप में दो लेखपालों को निलंबित कर फर्जी सत्यापन कराने वाले बिचौलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि तिलहर तथा पुवाया में दो लेखपालों ने बिना जांच किए मांग पत्र के आधार पर किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल का फर्जी सत्यापन कर दिया जबकि तिलहर में जिसके नाम का सत्यापन किया गया उसके नाम पर जमीन ही नहीं है ... पढ़ें पूरी खबर....