भंडारे के बाद शॉर्टकट ने बनाया मौत का रास्ता: जालौन में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत—हेलमेट ना पहनने से हादसा बना और भी घातक!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 03:00 PM

jalaun news 3 teenagers returning from a feast died in a road accident

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में सिरसा कलार थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 2 नाबालिग सहित 3 दोस्तों की मौत हो गई। थाना प्रभारी के मुताबिक, तीनों युवक भंडारे से लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार अपाचे बाइक अनियंत्रित...

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में सिरसा कलार थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 2 नाबालिग सहित 3 दोस्तों की मौत हो गई। थाना प्रभारी के मुताबिक, तीनों युवक भंडारे से लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल तीनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान हंथना बुजुर्ग गांव निवासी अंशुमान परिहार (18), अंकित साकवार (17) और कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (17) के रूप में हुई।

भंडारे से लौटते वक्त चुना शॉर्टकट, कच्चे रास्ते में बाइक अनियंत्रित
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तीनों गधेला गांव में आयोजित 11 कुंडीय यज्ञ-भागवत कथा के भंडारे में शामिल होने गए थे। एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। जल्दी घर पहुंचने के लिए उन्होंने मुख्य सड़क की बजाय कच्चे रास्ते का शॉटर्कट चुना, जो हादसे का कारण बन गया। कच्चे रास्ते में बने गहरे गड्ढे और खंदक में बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार होने की वजह से सीधा बिजली पोल से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी भीषण कि तीनों युवक की मौत, हेलमेट ना होने से चोटें घातक
मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक दूर जा गिरे। हादसे के दौरान किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते उनकी चोटें और घातक हो गईं। रास्ता सुनसान होने के कारण तीनों काफी देर तक लहूलुहान हालत में पड़े तड़पते रहे। बाद में भंडारे से लौट रहे ग्रामीणों ने उनकी चीखें सुनकर उन्हें देखा और तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दी। एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!