'तीन बच्चे पैदा करो': प्रवीण तोगड़िया ने दिया विवादित बयान, चींटी-हाथी का जिक्र कर कह दी ये बड़ी बात

Edited By Imran,Updated: 11 Dec, 2024 06:40 PM

hindus should give birth to three children says praveen togadia

बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है। प्रवीण तोगड़िया ने तीन बच्चों वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करना चाहिए।

बरेली : बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है। प्रवीण तोगड़िया ने तीन बच्चों वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करना चाहिए। भगवान चींटी और हाथी के खाने की व्यवस्था कर देता है तो आपके बच्चों की भी कर देगा।

'35 हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाएगा बजरंग दल'  
दरअसल, बुधवार को बरेली के पटेलनगर स्थित सोमिल अग्रवाल के निवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दे दिया। जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों का जिक्र करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से महाकुंभ में प्रतिदिन 35 हजार लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

हिंदू हेल्पलाइन पर करें रजिस्ट्रेशन
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में इस बार किसी भी वर्ग के व्यक्ति को असुविधा नहीं होने देंगे। सभी के रहने, खाने और आने जाने के लिए व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 10 हजार डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं एक हजार स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन हिंदू हेल्पलाइन नाम की वेबसाइट पर कर सकते हैं।  

'बांग्लादेश मुद्दे पर जल्द एक्शन लेगी सरकार' 
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे बांग्लादेशी यह भूल गए हैं कि वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सैनिकों से उनके खातूनों की रक्षा भारतीयों ने की थी। लेकिन आज वही लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। भारत सरकार इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से जल्द ही कड़े कदम उठाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!