Heart Attack से आदमी की मौत, परिजनों ने 2 सिपाहियों को ठहराया जिम्मदार....जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Jan, 2023 11:37 AM

heart attack due to fear of police died

क्या आप ने कभी सुना है कि पुलिस (Police) के धौंस के डर से किसी व्यक्ति की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई हो, नहीं ना लेकिन बस्ती (Basti) जनपद में ऐसी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के हैदराबाद गांव में पुलिस...

बस्ती(विवेक श्रीवास्तव): क्या आप ने कभी सुना है कि पुलिस (Police) के धौंस के डर से किसी व्यक्ति की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई हो, नहीं ना लेकिन बस्ती (Basti) जनपद में ऐसी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के हैदराबाद गांव में पुलिस (Police) के डर से एक आदमी की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत (Death) का पुलिस (Police) पर आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है की पुलिस (Police) ने पहले उसे दौड़ाया और घर के दरवाजे पर लात मारी, जिसकी वजह से डर कर आदमी की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव (Deadbody) को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। परिजन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद दोनों सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया तब जा कर मामला शांत हुआ।

PunjabKesari

'पुलिस का नाम लिया और जमील की हार्ट अटैक से हो गई मौत'
जानकारी के मुताबिक, बीती रात 2 बजे 58 वर्षीय जमील तबीयत खराब होने पर बंगाली डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रहे थे। आरोप है कि पुलिस के दो सिपाहियों विवेक यादव और विजय प्रकाश ने उसे दौड़ा लिया। जमील भाग कर किसी तरह घर पहुंचा और दरवाजा बंद कर लिया। दोनों सिपाहियों ने दरवाजे पर लात मार कर खोलने के लिए कहा, घर की महिलाओं ने जैसे ही पुलिस का नाम लिया जमील की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

PunjabKesari

मृतक के परिजनों ने सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि दोनों सिपाही विवेक यादव और विजय प्रकाश सिकंदरपुर चौकी पर तैनात हैं। जमील की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, सिपाहियों पर कार्रवाई को लेकर घंटों सड़क जाम रही। एसडीएम, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। उन्होंने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मान नहीं रहे थे। उनका कहना था की दोनों सिपाही आए दिन लोगों से धन उगाही करते हैं, लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं। जब तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी और मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जायेगा तब तक जाम नहीं हटेगा। जिसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया और तहसील प्रशासन ने मुआवजे का आश्वासन दिया तब लोगों ने सड़क से जाम हटाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!