Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 08:31 AM
Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी द्वारा दाखिल की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद का सर्वे कराया गया था, जिसे...
Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले की मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी द्वारा दाखिल की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद का सर्वे कराया गया था, जिसे लेकर मस्जिद कमेटी ने आपत्ति जताई थी।
जानिए, क्या कहना है मस्जिद कमेटी का?
मिली जानकारी के मुताबिक, मस्जिद कमेटी का कहना है कि सर्वे करने के लिए प्रशासन ने जो आदेश जारी किए थे, वे अवैध थे। कमेटी ने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान उनके धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया है। इसके बाद, मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अपील की थी और सर्वे को रोकने की मांग की थी।
संभल मस्जिद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पहले याचिका स्वीकार की थी और आज इस पर सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट यह तय करेगा कि क्या मस्जिद के सर्वे को जारी रखना सही है या उसे रोक दिया जाए। यह मामला खासकर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि धार्मिक स्थलों के सर्वे से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और कानूनी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। इससे पहले भी कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मुद्दों पर निर्णय दिए हैं जिनका धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से गहरा प्रभाव पड़ा था।
आज की सुनवाई से यह साफ होगा कि आगे इस मस्जिद के सर्वे को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या सुप्रीम कोर्ट मस्जिद कमेटी के पक्ष में कोई आदेश जारी करेगा या नहीं।