अब क्या बुलडोजर का दम बेदम हो गया है...उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Apr, 2025 05:59 PM

has the bulldozer lost its power now up government has

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन पर काफिला अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ता द्वारा टायर और पत्थर फेंके जाने की घटना का घोर निंदा की है साथ ही उन्होंने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन पर काफिला अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ता द्वारा टायर और पत्थर फेंके जाने की घटना का घोर निंदा की है साथ ही उन्होंने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रामजी लाल सुमन जी के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है।

उन्होंने कहा कि इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत ख़ुद है। ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे।

देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी। अब क्या बुलडोजर का दम बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है या फिर ये सब उप्र सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है?

 ये भी पढ़ें:- रामजीलाल सुमन के काफिले का विरोध, राजपूतों ने दिखाए काले झंडे; काली स्याही और टायर भी फेंके

Ramjilal Suman: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का काफिला अलीगढ़ से होकर निकल रहा था। इस दौरान उनके काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस काफिले का विरोध किया। राजपूतों ने काली स्याही और टायर भी फेंके। इस दौरान गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!