Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 12:30 PM

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक शादी समारोह में तबाही मच गई, जब डीजे को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। खुशियों से भरी शादी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई। घटना गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के जेडएस पैलेस गेस्ट...
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक शादी समारोह में तबाही मच गई, जब डीजे को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। खुशियों से भरी शादी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई। घटना गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस की है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सपा नेता के बेटे की शादी में डीजे बज रहा था। इसी बीच दूल्हे पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच डीजे की धुन को लेकर बहस शुरू हो गई। शुरुआत में मामूली तकरार के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
दूल्हे के साले की हैरान कर देने वाली हरकत
आरोप है कि झगड़े में दुल्हन के चचेरे भाई के साथ दूल्हे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इससे वह युवक बुरी तरह गुस्से में आ गया। गुस्से में वह अपनी कार लेकर आया और गाड़ी को सीधे दूल्हे पक्ष के लोगों पर चढ़ा दिया।
3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
कार की चपेट में आने से दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी का माहौल मातम में बदला
अचानक हुए इस हादसे से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। खुशियों का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव और इलाके में मातम छा गया है।
पुलिस मौके पर, आरोपी फरार
सूचना पर पहुंची गंजडुंडवारा पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है और गेस्ट हाउस के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और घटना ना हो।
परिवार का दर्द
मृतकों के रिश्तेदार बलवीर ने कहा कि शादी में खुशियां थीं… लेकिन एक झगड़े ने घर उजाड़ दिया। हमारे तीन लोग एक साथ चले गए।
पुलिस का बयान
सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि डीजे को लेकर विवाद के बाद कार चढ़ाने की घटना की सूचना मिली है। तीन मौतें हुई हैं, दो लोग घायल हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।