भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग की बड़ी लापरवाही, ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति कर रहे अधिकारी

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Sep, 2021 03:00 PM

great negligence of customs department on indo nepal border

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पर भारत-नेपाल सीमा के ग्वारी फंटा बॉर्डर पर अधिकारियों की बड़ी मनमानी सामने आई है। जहां पर चार सुपरिटेंडेंट चार इंस्पेक्टर की तैनाती सुरक्षा को देखते हुए की गई है। बावजूद भी अधिकारी उच्चाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां...

लखीमपुरखीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा के ग्वारी फंटा बॉर्डर पर अधिकारियों की बड़ी मनमानी सामने आई है। जहां पर 4 सुपरिटेंडेंट 4 इंस्पेक्टर की तैनाती सुरक्षा को देखते हुए की गई है। बावजूद भी कस्टम विभाग के अधिकारी उच्चाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी से ड्यूटी कर रहें हैं। दरअसल, बॉर्डर से अवैध तरीके से तस्करी की जाती है। इसे देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। बावजूद भी कस्टम अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।  वहीं जब मीडिया ने सच दिखाया तो उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए  कस्टम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। 

वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो 8 अधिकारियों की नियुक्ति में एक अधिकारी को पलिया का चार्ज दिया गया है। बाकी के अधिकारी ज्यादा समय पर गायब ही रहते है। न ही समय पर ड्यूटी पर पहुंचते हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि 15/15 दिन की शिफ्ट में अधिकारी कार्यालय पहुंचते हैं। फिलहाल पूरे मामले में जब लोगों ने सवाल उठाया तो चीफ कमिश्नर ने जांच कर जल्द ही कार्रवाई की बात की है। फिलहाल अब देखना है कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होती है। या जांच के नाम पर  खानापूर्ति ही होती है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!