दो पोतों की दादी पर चढ़ा प्यार का खुमार....फोन पर बॉयफ्रेंड से बातें-मुलाकातें, 7 साल छोटे प्रेमी संग भागी, 2 साल से था लव-अफेयर; जाते-जाते कर गई बड़ा कांड

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Oct, 2025 06:40 PM

grandmother of two grandsons eloped with her lover

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से चौंकाने वाली कहानी प्रकाश में आई है। जिले के मऊरानीपुर इलाके में 40 साल की महिला अचानक प्रेमी संग फरार हो गई। यह महिला खुद दो बेटों की मां और दो छोटे-छोटे पोतों की दादी है .....

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से चौंकाने वाली कहानी प्रकाश में आई है। जिले के मऊरानीपुर इलाके में 40 साल की महिला अचानक प्रेमी संग फरार हो गई। यह महिला खुद दो बेटों की मां और दो छोटे-छोटे पोतों की दादी है। परिजनों का आरोप है कि महिला अपने साथ घर से बहुओं के जेवर और नकदी भी साथ ले गई।  

धीरे-धीरे बढ़ीं दोनों की नजदीकियां 
ग्राम स्यावरी निवासी महिला के पति कामता प्रसाद का कहना है कि करीब ढाई साल पहले वह अपनी पत्नी को लेकर भिंड-मुरैना इलाके के ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने गया था। जहां उसकी मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई। पहले तो मुलाकातें सामान्य रहीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और यह रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया। 

40 हजार कैश और बहुओं के जेवरात लेकर महिला फरार  
कामता का कहना है कि उसने कई बार पत्नी के मोबाइल पर अमर का नंबर देखा। दोनों की बातचीत भी सुनी। पति ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश भी की। बावजूद इसके वह चोरी-छिपे प्रेमी से मिलती रही। कुछ दिन पहले जब कामता अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी ने मौका पाकर घर से करीब 40 हजार रुपये कैश और बहुओं के जेवरात समेट लिए और प्रेमी संग फरार हो गई। 

परिवार ने थाने का किया रुख  
पीड़ित पति ने परिवार संग मऊरानीपुर थाने का रुख किया। जहां उसने पत्नी और उसके प्रेमी अमर सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दोनों मिलकर गहने और नकदी लेकर भाग गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मऊरानीपुर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।  
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!