Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jan, 2021 04:24 PM

गोरखपुर महोत्सव 2021 का उदघाटन पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मंच पर भाजपा के कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही।
लखनऊ: गोरखपुर महोत्सव 2021 का उदघाटन पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मंच पर भाजपा के कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। सदर सांसद रवि किशन राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह महापौर सीताराम जायसवाल मंडलायुक्त जयंत, आईजी राजेश मोदक डी राव डीआईजी जोगिंदर कुमार जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गोरखपुर महोत्सव का समारोह होगा। इस बार समारोह में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए साफ सफाई, सेनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इससे पहले गोरखपुर महोत्सव में बालीवुड सिंगर सोनू निगम जैसे महान हस्तियां भी इस समारोह का हिस्सा बने थे। फिलहाल इस बार कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का का ध्यान रखकर महोत्सव का आयोजन हो रहा है।