रामपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन ने की ‘रज़ा लाइब्रेरी’ की प्रशंसा

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Feb, 2020 11:52 AM

governor anandiben reached rampur praised raza library

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार रामपुर पहुंची। यहां उन्होंने ‘रजा लाइब्रेरी’ में एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मेन उद्देश्य नवाब फैजुल्लाह...

रामपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार रामपुर पहुंची। यहां उन्होंने ‘रजा लाइब्रेरी’ में एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मेन उद्देश्य नवाब फैजुल्लाह खान, नवाब रजा अली खान एवं मुंशी नवल किशोर अवार्ड पुरस्कार वितरण करना था। यहां राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान रजा लाइब्रेरी के रंग महल का हॉल खचाखच भरा हुआ था।
PunjabKesari
बता दें कि रामपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रजा लाइब्रेरी के रंग महल में अपनी स्पीच के दौरान कहा मैंने इतने बड़े ज्ञान का सागर पहली बार देखा है। स्कूल, राज्य सरकार, राष्ट्रपति भवन में भी लाइब्रेरी होती है और अनेक स्थानों पर लाइब्रेरी होती है। लेकिन इससे बड़ा भव्य बिल्डिंग सभागार कहीं नहीं है। इतनी पुस्तकें यहां पर हैं सालों से लाइब्रेरी के सभी सदस्य और निर्देशक इसमें कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं।
PunjabKesari
राज्यपाल ने कहा कि पीएचडी के स्टूडेंट्स भी यहां आकर अपना-अपना काम करते रहते हैं यह देखने के बाद मेरे मन में एक विचार आया है कि यह भव्य ज्ञान पूरे देश में जाना चाहिए। मुझे कई एक चित्र दिखाए मैंने पहली बार ऐसे चित्र देखें, पेंटिंग के पत्र होते हैं लेकिन एक पेड़ के पत्ते पर किस तरह पेंटिंग किए गए हैं जिसने भी इसे किया होगा उसके पास कितनी बड़ी कला रही होगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि अकबर बादशाह हो या शाहजहां हो उन्हीं के समय के अद्भुत रचना की गई थी। कभी-कभी हमारे लिए यह अद्भुत रचनाओं को सीमित कर देते हैं। जैसे कि मैने देखा है कि राजभवन लखनऊ में 7 महीने से रहती हूँ लेकिन राजभवन किसी को दिखाते नहीं। राजभवन कैसा है किसने बनाया है क्यों बनाया है इसमें क्या-क्या पुराने जमाने की चीजें हैं मुझसे पूछा जाता है क्यों ऐसा करते हैं?
PunjabKesari
पटेल ने कहा कि मैं सब से कहती हूं कि राजभवन सबके लिए ओपन कर दें ताकि सब लोग देख सकें। पूरे राजभवन में घूमिए यह आपका भी है, बच्चे आते हैं, बुजुर्ग आते हैं, बैठते हैं सोचते हैं पढ़ते हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है जो देश की 130 करोड़ जनता के लिए गौरव की बात है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इसी वजह से मैंने पूरे यूपी में धीरे-धीरे करके सभी डिस्ट्रिक्ट में पढ़ने का जैसे कि रामपुर ऐसा कार्यक्रम शुरू करवा दिया है। लखनऊ में सबसे पहले एक कार्यक्रम की ऐसी शुरुआत करवाई जिसमें पांचवी, छठी कक्षा से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट, मेडिकल स्टूडेंट तक 9 लाख 45 हजार बच्चों ने एक साथ 45 मिनट पढ़ने का काम किया था।
PunjabKesari
गोरखपुर हो काशी हो सब जगह महीने में एक बार 45 मिनट बच्चे बैठ कर पढ़ रहे हैं और इसकी वजह से परिवार में भी एक इच्छा हुई कि मेरा बच्चा पड़ रहा है तो उसको एक पुस्तक ले कर दे दूं। जिससे स्कूल में जब वो जाए तो पढ़ सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!