गोरखपुर में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मई में होने वाली थी लड़की की शादी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Oct, 2025 03:34 PM

gorakhpur a couple committed suicide by jumping in front of a train

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिपराइच रेलवे स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिपराइच रेलवे स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार, निवासी वार्ड नंबर 11, पिपराइच के रूप में हुई है, जबकि 18 वर्षीय युवती भी उसी इलाके की रहने वाली थी। युवती का शव नग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि युवक के कपड़े शरीर पर थे।

हादसे से पहले रेलवे ट्रैक पर टहलते दिखे दोनों
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों करीब एक घंटे तक स्टेशन परिसर में टहलते रहे और बातचीत करते रहे। रात करीब 9:30 बजे, जब ट्रेन प्लेटफार्म से गुजरने वाली थी, तब दोनों ने हाथ पकड़कर अचानक पटरी पर छलांग लगा दी। ट्रेन चालक ने आपात ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ चुके थे। सूचना मिलने पर जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से युवती का मोबाइल फोन मिला, जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी गई।

युवती की मई में तय थी शादी
परिजनों ने बताया कि युवती पिछले तीन वर्षों से कपड़ों की दुकान में काम कर रही थी और उसकी शादी मई 2026 में तय की गई थी। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। वहीं, युवक अपने परिवार में सबसे छोटा था।

परिजनों बोले- “शादी से इनकार के कारण किया सुसाइड”
युवक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले युवती का फोन आने के बाद बेटा घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। इसी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया। परिजनों का यह भी दावा है कि छह महीने पहले दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब बच गए थे।

जांच में जुटी पुलिस
पिपराइच थाना पुलिस मामले की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और चैट रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी। यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!