Good News: पूर्वोत्तर रेलवे ने किया पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, टाइम टेबल जारी... देखें पूरा शेड्यूल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Jan, 2023 12:58 AM

good news northeast railway announced special trains time table released

Good News: पूर्वोत्तर रेलवे ने वर्ष-2022 में परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा के लिए स्पेशल/पूजा/समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में संचलन, नई गाड़ियों के संचलन, आवृति में बढ़ोत्तरी, गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया है।

गोरखपुर, Good News: पूर्वोत्तर रेलवे ने वर्ष-2022 में परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा के लिए स्पेशल/पूजा/समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में संचलन, नई गाड़ियों के संचलन, आवृति में बढ़ोत्तरी, गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया है।       

यह भी पढ़ें-15 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त, ये करें दान

PunjabKesari
उत्तर रेलवे से 09 जोड़ी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को स्थानान्तरित
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बनारस एवं वाराणसी जं. स्टेशन के उन्नयन के फलस्वरूप उत्तर रेलवे से 09 जोड़ी ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को स्थानान्तरित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्पेशल/पूजा/समर गाड़ियों को विशेष गाड़ियों के रूप में अप्रैल से दिसम्बर, 2022 तक कुल 752 गाड़ियों का 16595 फेरे का संचलन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से किया गया। इस वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित गाड़ी, 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी एवं 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित गाड़ी तथा छोटी लाइन हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराइच-मैलानी अनारक्षित गाड़ी सहित कुल 04 जोड़ी गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया।       

यह भी पढ़ें-दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को CM योगी ने सौंपा 34 लाख का चेक, रायबरेली पहुंचे SP प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
PunjabKesari
वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का बहराइच तक मार्ग विस्तार
14119/14120 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस की आवृत्ति में त्रैसाप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में 05 दिन की गई। इस दौरान 04 जोड़ी गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया, इसमें 05440/05441 सीवान-मसरख-सीवान अनारक्षित गाड़ी का थावे तक, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू का प्रयागराज रामबाग तक, 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिण्डा तक तथा 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का बहराइच तक मार्ग विस्तार किया गया।       

यह भी पढ़ें-मंजूनाथ हत्याकांड: अच्‍छे आचरण के चलते आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी रिहा

PunjabKesari
इन गाड़ियों को स्थानान्तरित किया गया
प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. से पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस/वाराणसी सिटी स्टेशन पर 09 जोड़ी गाड़ियों को स्थानान्तरित किया गया, जिसमें 17323/17324 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04202/04201 प्रतापगढ़-वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14220/14219 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 14265/14266 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से बनारस, 04249/04250 आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी विशेष गाड़ी को वाराणसी जं. से बनारस, 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी, 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस को वाराणसी जं. से वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्थानान्तरित किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!