Gonda News: जिले के लाल ने कनाडा में दिखाया दमखम, गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर रचा इतिहास!

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Nov, 2024 06:17 PM

gonda son created history by registering name in guinness book of world records

यूपी के लाल ने कनाडा में अपना दमखम दिखाकर देश प्रदेश का नाम रौशन किया है। कनाडा के टोरंटो शहर में टीसीएस ग्रुप द्वारा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के गोंडा जिले के गुंजन ने भाग लिया। देश के लाल ने तय समय से पहले दौड़ पूरी...


गोंडा : यूपी के लाल ने कनाडा में अपना दमखम दिखाकर देश प्रदेश का नाम रौशन किया है। कनाडा के टोरंटो शहर में टीसीएस ग्रुप द्वारा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के गोंडा जिले के गुंजन ने भाग लिया। देश के लाल ने तय समय से पहले दौड़ पूरी करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। गुंजन ने 21 किलोमीटर की दूरी को भारतीय वेशभूषा कुर्ता और धोती पहनकर पूरी की है।  

गोंडा जिले के एक छोटे से कस्बे नवाबगंज के रहने वाले गुंजन ने गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है। मां आभा भार्गव ने बताया कि बेटा गुंजन भार्गव अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में रहकर नौकरी करता है।  गुंजन के पिता रमाकांत भार्गव ने बताया कि 2008 में भारत से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाथ एमबीए की पढ़ाई फिलीपींस से पूरी की। इसके बाद अमेरिकन प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे। 

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने दी बधाई 
बता दें कि इस खबर से क्षेत्र भर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने गुंजन के परिजनों को इस जीत के लिए बधाई दी है। । इस सफलता पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी गुंजन को खूब सराहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!