Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Aug, 2023 12:16 PM

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले आशिक की बेरहमी से हत्या कर दी....
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले आशिक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रास्ते में ही फेंक कर फरार हो गई। शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को उतारा मौत के घाट
दरअसल बीती 28 अगस्त को मीनू नाम की एक युवती ने अपने प्रेमी राजेश यादव के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी मनीष कुमार यादव की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रास्ते में फेंक कर फरार हो गए थे। इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली थी कि स्कार्पियो गाड़ी से एक युवक और युवती शव को धामूपुर हाईवे के पास फेंक कर भाग रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

प्रेमी-प्रेमिका ने कबूला गुनाह
पुलिस ने हत्या में शामिल राजेश को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ में राजेश ने मीनू का नाम भी लिया। जिसके बाद पुलिस ने 29 अगस्त को गाजीपुर तिराहा से मीनू को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके साथ ही दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें....
- रामचरितमानस विवाद: कांग्रेस नेता का ऐलान- 'स्वामी प्रसाद की जीभ काटकर लाओ और 10 लाख रुपए लेकर जाओ'
'संबंध तोड़ने के बाद भी ब्लैकमेल कर रहा था'
आरोपी युवती ने पुलिस को बताया कि मनीष से मैं पहले से प्यार करती थी, अब उससे मेरा संबंध नहीं था। फिर भी वह मुझे ब्लैकमेल करता था और धमकी देता था। इसी वजह से उसने परेशान होकर बीती 28 अगस्त को राजेश के साथ मिलकर मनीष को मारने की योजना बनाई। आरोपी युवती ने आगे बताया कि राजेश के बनारस से मनीष को कार में बिठाया। इसके बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाने की कोशिश की, लेकिन उसने पीने से इनकार कर दिया। इसके बाद नंदगंज हाईवे पर आकर हम दोनों ने गाड़ी रोक कर मनीष पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रास्ते पर ही शव फेंक कर चले गए।