Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Apr, 2025 04:57 PM

यूपी के गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी के इलायचीपुर में कमरे में कंबल से लिपटे मिले शव के मामले में हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.....
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी के इलायचीपुर में कमरे में कंबल से लिपटे मिले शव के मामले में हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 24 अप्रैल को सड़ी-गली हालत में एक महिला का शव पुलिस को मिला था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
मकान मालिक ने पुलिस को दी वारदात की जानकारी
महिला की मौत की जानकारी आरोपी के मकान मालिक ने पुलिस को दी थी। मकान मालिक ने बताया कि उनके मकान में किराये पर कमरा लेकर इमरान उर्फ सोनू रहता था। इमरान पेंट पुट्टी का काम करता था। इमरान के पास यह महिला अक्सर आती जाती रहती थी और वह इसे अपनी पत्नी बताता था।
आरोपित का हैरान करने वाला कबूलनामा
इमरान उर्फ सोनू उम्र 38 वर्ष निवासी सरला विहार थाना अंकुर विहार ने अपने कबूलनामे में कहा कि कृष्णा देवी से उसकी मुलाकात मिड-डे मील का खाद्यान्न आपूर्ति करने के दौरान हुई थी। वह दिल्ली के एक स्कूल में बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाती थी। दोनों ने अवैध संबंधों के चलते किराये पर कमरा लिया। वह कृष्णा देवी की नाबालिग बेटी पर भी गलत नजर रखता था। उसने महिला पर दबाव बनाया कि वह अपनी बेटी को लेकर आए और तीनों कहीं दूर जाकर रहेंगे। जिसका महिला ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और 22 अप्रैल को इमरान ने दुपट्टे से गला घोटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद उसने शव को कंबल में लपेटा और तीन अलग-अलग जगह से बांधा। फिर वह दोपहर से सारी रात शव के पास कमरे में रहा। वह शव के बराबर में सोया। फिर 23 अप्रैल की सुबह इमरान कमरे का ताला लगाकर हरिद्वार भाग गया।