शादी, शक और हत्या! फोन पर सुनाई दी आवाजें... अगली सुबह दलित युवक की खेत में मिली लाश से फैली दहशत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 09:06 AM

dalit youth killed by hitting with brick five youths arrested

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दलित युवक की ईंट से लगातार वार कर हत्या करने के मामले में 5 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक की लाश सोमवार को एक खेत में मिली .....

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दलित युवक की ईंट से लगातार वार कर हत्या करने के मामले में 5 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक की लाश सोमवार को एक खेत में मिली थी।

शादी में गया था युवक, रातभर नहीं लौटा घर
औराई थाना प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि बड़ा सीयूर गांव के रहने वाले नन्द लाल सरोज का बेटा शिवम कुमार सरोज (19) अपने पिता के साथ रंगाई-पुताई का काम करता था। उन्होंने बताया कि शिवम रविवार की रात किसी शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा।

फोन पर सुनाई दी अनजान आवाज़ें, फिर सन्नाटा
अधिकारी ने बताया कि शिवम के देर रात तक नहीं लौटने पर उसकी मां प्रमिला देवी ने जब उसे फोन किया तो मोबाइल पर कई युवकों की आपस में बातचीत करने की आवा आई, जिसके बाद फोन कट गया। उन्होंने बताया कि प्रमिला देवी ने दोबारा फोन किया तो किसी ने जवाब नहीं दिया।

खेत में मिला युवक का शव, सिर ईंट से कुचला
गौतम ने बताया कि सोमवार को युवक की लाश घोसिया पुलिस चौकी से कुछ दूर खेत में मिली। उन्होंने बताया कि सिर को ईंट से बुरी तरह कुचल कर उसकी हत्या की गई है और कुछ दूरी पर खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई।

प्रेम प्रसंग की आशंका, 5 युवक हिरासत में
अधिकारी ने बताया कि इस मामले मृतक के पिता नन्दलाल सरोज की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू से जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में शिवम की हत्या की एक वजह किसी युवती से प्रेम प्रसंग का होना सामने आ रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!