साली से इश्क युवक को पड़ा महंगा, शादी का रिश्ता लेकर पहुंचा घर ; गुस्साए परिजनों ने की निर्मम हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 06:37 PM

a young man arrived in baghpat with a proposal to marry his sister in law

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना बिनौली क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में एक जीजा अपनी साली से मिलने उसके घर पहुंचा था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.....

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना बिनौली क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में एक जीजा अपनी साली से मिलने उसके घर पहुंचा था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता था। इसलिए शादी की बात करने साली के घरवालों के पास गया था, लेकिन उन्होंने युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
मृतक युवक अनिल मूल रूप से मुज़फ्फरनगर जिले के इटावा गांव का निवासी था। उसे अपने ही भाभी की चचेरी बहन यानी साली से इश्क हो गया था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अनिल इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शादी की बात करने बीती रात लड़की के गांव मुकीमपुर पहुंचा, लेकिन जैसे ही उसने लड़की के घरवालों से शादी की बात की, माहौल बिगड़ गया। लड़की के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। फिर मामला इतना बिगड़ गया कि गुस्साए परिजनों ने अनिल को घेरकर लाठियों और डंडों से बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। जख्मी हालत में अनिल वहीं ज़मीन पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गईं। 

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार 
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!