Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 02:15 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से आधी रात मिलने गए प्रेमी को पकड़कर प्रधान की मौजूदगी ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर जमकर लाठी -डंडे बरसाए .......
बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से आधी रात मिलने गए प्रेमी को पकड़कर प्रधान की मौजूदगी ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर जमकर लाठी -डंडे बरसाए। सिर से खून बहने के बाद एक ग्रामीण ने उसे खंभे से खोला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को निपटाकर प्रेमी को गांव से बिना कार्रवाई के भगा दिया।
जानकारी के अनुसार, झांसी के रहने वाले युवक की दोस्ती गांव की एक विशेष समुदाय की युवती से हो गई थी। दोनों का प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था, लेकिन समाज और परिवार के डर से वे चोरी-छिपे मिलते थे। रविवार रात युवती के घरवालों के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद युवक उसके घर मिलने पहुंचा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में युवक को रस्सी से खंभे में बांधकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवती ने कई बार प्रेमी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के आगे उसकी एक न चली। अंततः जब युवक के सिर से खून बहने लगा, तब गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उसे छुड़ाया और गांव से भागने में मदद की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रधान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी ग्रामीणों को उसकी पिटाई करने से नहीं रोका। ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी पर डंडे बरसाए जा रहे थे। कई बार एक युवती ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के सामने उसकी एक न चल सकी, उसे चुपचाप प्रेमी को पिटते हुए देखने पर मजबूर होना पड़ा।